AAP छोड़ने के बाद आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा चुनाव जीतने के लिए मेरी जाति का हुआ इस्तेमाल

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निजी कारण बताकर आप से किनारे करने वाले आशुतोष ने एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल के पत्रकारिता जीवन में उनसे कभी उनकी जाति नहीं पूछी गई और वो अपने नाम से जाने गए। लेकिन चुनाव में उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से जाति विशेष बताकर मिलावाया गया। आशुतोष ने केजरीवाल पर जातिवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आशुतोष ने अपने ट्वीट में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ’23 सालों के पत्रकारिता करियर में किसी ने भी मेरी जाति या सरनेम नहीं पूछा और मैं अपन नाम से जाना जाता था। लेकिन मुझे साल 2014 के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलवाया गया तो मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया। मैने इसके खिलाफ विरोध भी जताया तो मुझे कहा गया, ‘सर आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं।’

हालांकि इस ट्वीट पर बवाल मचने के बाद आशुतोष ने अब सफाई भी दी है। उन्होंने कहा, ‘टीवी मीडिया उनके बयान को गलत समझ रहा है। मैं अब पार्टी के साथ नहीं हूं इसलिए उसके अनुशासन से बाध्य नहीं हूं। अब मैं अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हूं। इसे AAP पर हमले के रूप में देखना गलत होगा। यह मीडिया की स्वतंत्रता का घालमेल है। मैं आप विरोधी गुट का हिस्सा नहीं हूं।’

गौरतलब है कि जब आशुतोष ने निजी कारण बताकर पार्टी छोड़ी थी तो ऐसी खबर सामने आई थी कि वो राज्यसभा नहीं भेजे जाने और पार्टी के हालिया फैसलों से खुश नहीं थे। उनके इस्तीफा देने के बाद केजरीवास ने ट्वीट कर कहा था कि सर जी हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। हम आपका इस्तीफा स्वीकार कैसे कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close