आप नेताओं ने कहा..सरकार पूरा करे अपना वादा ..पेंशनधारी परिवार दर–दर भटकने को मजबूर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- आम आदमी पार्टी नेता ने पेंशनधारियों को ढाई साल का बकाया पेंशन एक दिए जाने की मांग की है। आप नेता राजेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार आपदाकाल में लोगों को दो माह का चाव एक साथ जल्द से जल्द पहुंचाएं। 
 
                आम आदमी पार्टी के विधानसभा सह प्रभारी राजेश शर्मा और अन्य आप नेताओं ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर पेंशन के सहारे जीवन यापन करने वाले गरीबो को लेकर चिंता जाहिर की है। आप नेता कहा कि , प्रदेश में करोना काल के चलते , लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगो की रोजी, मजदूरी ,रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से ठप है। ऐसेी स्थिति में रोज कमाने खाने वाले लोगो को दो माह का चावल प्रति कार्ड के हिसाब से पाँच पाँच किलो देने की केंद्र सरकार अपना वादा पूरा करे। राजेश शर्मा ने बताया कि घोषणा के बाद भी अब तक प्रदेश के अधिकतम शासकीय राशन दुकानों में राशन नही है। सरकार की कार्यशैली और संवेदनहीनता को जाहिर करता है। 
 
             आप नेता बताया कि प्रदेश में बेसहारा पेंशनधारियों को भूपेश सरकार ने 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। वादा अभी तक ख़याली पुलाव ही साबित हुआ है। जबकि राज्य सरकार के माध्यम से जो पेंशन दिया जा रहा है वह भी 4 माह तक हितग्राहियों के खाते से दूर है। विपदा की घड़ी में बेहद शर्मनाक बात है।
 
             , आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मांग करती है कि प्रदेश सरकार  सभी बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रदेश के हितग्राहियों को चावल और पेंशन प्रदान करे। जिससे गरीब परिवारों को राहत मिल सके यह जानकारी आम आदमी पार्टी बिलासपुर मीडिया प्रभारी इरफ़ान सिद्दीकी ने दी है।

close