AAP के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित,इन नामों पर मुहर

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देश के 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. पंजाब (Punjab) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2 नाम तय कर दिए हैं. पार्टी ने पद्मश्री संत सीचेवाल और पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी (Vikramjit Singh Sahney) के नाम पर मुहर लगा दी है. संत बलबीर सिंह सीचेवाल (Balbir Singh Seechewal) नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जाने जाते हैं. बाबा सीचेवाल और ECO बाबा के नाम से है वो काफी मशहूर हैं.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बाबा सीचेवाल को सुल्तानपुर लोधी में 160 किलोमीटर लंबी काली बेन नदी की सफाई का श्रेय दिया जाता है. अकेले 2007 में काली बेन नदी की सफाई शुरू की थी. जालंधर के किसान परिवार में जन्मे बाबा सीचेवाल कई सालों से नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की मुहिम चला रहे हैं. 2017 में बाबा सीचेवाल के महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया पद्मश्री सम्मान दिया गया.

समाजसेवी विक्रमजीत सिंह साहनी ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. विक्रमजीत साहनी सालों से समाज कल्याण के कार्यों से जुड़े रहे हैं. विक्रमजीत साहनी को मॉरीशस के राष्ट्रपति, अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से कर सम्मानित कर चुके हैं. विश्व पंजाबी संसदीय मंच का गठन कर दुनियाभर में इन्होंने पंजाबी संस्कृति का प्रचार किया. ‘बोले सो निहाल’, ‘गुरु मान्यो ग्रंथ’ और ‘सरबंसदानी’ जैसे कई कार्यक्रम कराए. 

संत सीचेवाल और विक्रमजीत साहनी के नाम पर मुहर

समाजसेवी विक्रमजीत सिंह साहनी (Vikramjit Singh Sahney) ने हजारों पंजाबी छात्रों (Punjabi Student) के लिए स्कॉलरशिप मुहैया कराई. वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाइजेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए 22 से ज्यादा देशों में पंजाब के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते बढ़ाने में अहम योगदान दिया. विक्रमजीत साहनी ने 500 से अधिक अफगान हिंदुओं और सिखों के पुनर्वास की जिम्मेदारी ली. कोविड-19 (Covid-19) के समय विक्रमजीत साहनी ने पंजाब के गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग क्लीनिक, एंबुलेंस और दो हजार से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मुहैया कराए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close