मेरा बिलासपुर

अभियान निजात को धमाकेदार सफलता…62 लीटर शराब समेत …400 किलोग्राम लहान बरामद..एक आरोपी गिरफ्तार

धनवारपारा पहाड़ के पास पुलिस धावा...भारी मात्रा में लहान बरामद

बिलासपुर—रतनपुर में निजात अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 62 लीटर कच्ची शराब के साथ करीब 400 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सीपत फरहदा निवासी शोभित धनवार को रतनपुर स्थित धनवार पारा खैरखुंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है। 
रतनपुर में पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निजात अभियान को बड़ी सफलता मिली है। रतनपुर पुलिस ने भारी मात्रा शराब और लहान बरामद किया है। रतनपुर पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा निवासी एक व्यक्ति  पिछले 02 साल से अपने ससुराल खैरखुंडी में रहता है। धनवारपारा पहाड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहा है। 
 जानकारी के बाद रतनपुर पुलिस टीम थानेदार की अगुवाई मे बताए गए ठिकाने पर पहुंची। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 62 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत 400 किलोग्राम लहान बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी धारा के तहत गिरफ्तार किया गया। साथ ही कच्ची शराब और महुआ लहान को भी बरामद किया गया।

आबकारी मंत्री का बेबस बयान...कहा..अधिकारी जानकारी नहीं देते...कार्टून घोटाला का कराउंगा जांच..कोचियों की खैर नहीं
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE