Bilaspur News

फरार आरोपी को त्योहार मनाना पड़ा महंगा…दिल्ली से स्टेशन पहुंचते ही गिरफ्तार…संगीन जुर्म के दो साल बाद पुलिस के चंगुल में फंसा

चोरी छिपे मनाने आ रहा था त्योहार..और गिरफ्तार

बिलासपुर—-सिटी कोतवाली पुलिस ने दो साल पहले हत्या का प्रयास कर फरार आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी का नाम कतियापारा निवासी रविशंकर गढ़ेवाल है। आरोपी दीपावली त्यौहर मनाने छिपते छिपाते  दिल्ली से बिलासपुर आया। इसी दौरान घेराबन्दी कर कब्जे में लिया गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार जावेद हुसैन 4 जनवरी 22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 9.30 बजे दुकान बंद कर रहा था । इसी दौरान समीर खान दुकान के पास आया। समीर ने बताया कि आटो में बैठकर सैफ खान, सहीश तिवारी, विकास तिवारी, शिबू खान चापड, फरसा, लकडी का बत्ता, तलवार और बैस बल्ला के साथ मारपीट कर रहे है। सुनते ही मौके पर पहुंचा और सभी को छोटू यादव को मारपीट करते देखा।
 जावेद हुसैन ने बतताया कि बीच बचाव करने गया तो आरोपियों ने अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसे बांये कान, बांय हाथ की कलाई में चोंट आयी है। छोटू यादव के दाहिने कंधे के पास कमर मे चोंट पहुंची है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आईपीसी की धारा 294,323,506,324, 147, 149, 307 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मारपीट के आरोपी विकास तिवारी, अरमान खान, शिबू खान, सतीश तिवारी, शैफ खान उर्फ शैफ, सोनल उर्फ देवेश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया। जबकि तत्कालीन समय मामले में फरार रविशंकर गढेवाल की पतासाजी की जा रही थी।
          इसी दौारन 4 नवम्बर 24 को जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली से दीपावली पर अपने घर कतियापारा आ रहा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष आदेश पर आरोपी को ट्रेन से उतरते ही रेलवे स्टेशन बिलासपुर में धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close