फरार हिस्ट्रीशीटर नागपुर से गिरफ्तार..विगत 3 माह से फरार चल रहा था

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर । सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विगत 3 माह से धारा 306 के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पानीकर को नागपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयालबंद निवासी शातिर गुंडा, बदमाश के रूप में दर्ज इसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट, अपहरण, एवं बलवा के विभिन्न अपराध दर्ज हैं।

साथ ही जिला दंडाधिकारी के समक्ष जिला बदर हेतु इसका एक प्रकरण भी लंबित है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर तमाम फरार वारंटी एवं बदमाशों की धरपकड़ एवं कार्यवाही के निर्देशों के पालन में सिटी कोतवाली सी.एस.पी.  पूजा कुमार द्वारा निरीक्षक प्रदीप आर्य एवं उप निरीक्षक राकेश पटेल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

जो इस आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। साइबर पुलिस द्वारा इसके नाम एवं पता बदलकर नागपुर में छुपे होने की पुष्टि होने पर वहां छापामारी कर इसे गिरफ्तार किया गयाl

इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी से बचने के लिए जगन्नाथपुरी, नागपुर, रायपुर एवं राजनांदगांव, में छिपकर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।

इसकी गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक तदबीर सिंह पोर्ते, एवं विकास राम का योगदान प्रमुख रहा l

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close