हत्या के फरार आरोपी रायपुर में गिरफ्तार..दोनो आरोपियों को कराया गया जेल दाखिल…अब तक चार लोगों पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष यादव और मानस को आईपीसी की धारा 294,506,323,302,34 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष यादव ऊर्फ तना कतियापारा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी मानस गढेवाल उर्फ मलखान भी शिव चौक कतियापारा का निवासी है।
सिटी कोतवाली थानेदार प्रदीप आर्य ने बताया कि फोकटपारा कतियापारा निवासी मंगल लोनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अक्टूबर 2022 को तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी और अंकित रजक देर रात्रि बाजा बजाने की बात पर गाली गलौच किया। चारो ने धमकी देकर लोहे के राड, लकडी के बत्ता, प्लास्टिक पाईप से मारपीट किया। मारपीट के दौरान मंगल लोनिया और मोहल्ले की अन्य महिलाओ को चोट आयी है।
मंगल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रहलाद लोनिया की गंभीर चोट लगने से ईलाज के दौरान मौत हो गयी है। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,323,302,34 का अपराध दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में लेकर मारपीट और हत्या में शामिल रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी निवासी महामाया तालाब तिफरा और नारियल कोठी दयालबन्द निवासी अंकित रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
मामले में फरार दो अन्य आरोपी संतोष यादव उर्फ तना और मानस गढेवाल उर्फ मलखान की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दोनो आरोपी कार्रवाई से बचने फरार चल रहे थे। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी भीम देवांगन उर्फ निकेश देवांगन अटल आवास भाटागांव रायपुर में छिपा है। 
पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस टचीम के साथ संतोष यादव उर्फ तना और मानस गढेवाल उर्फ मलखान को अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close