डॉक्टर से गाली गलौच..कोविड मरीज ने दी मारपीट की धमकी…अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—डाक्टर ने कोविड मरीज के खिलाफ सरकन्डा थाना में अपराध दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में डाक्टर ने बताया कि आरोपी ने फोन पर गाली गलौच और मारपीट की धमकी दी है। पुलिस ने डाक्टर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सांई मंदिर सीपत चौक निवासी  विजय यादव को कोविट पाजीटिव पाए जाने के बाद 29 सितम्बर को होमआइसोलेशन किया गया। साथ ही बताया कि इस दौरान ना तो घर से निकलना है। ना ही किसी का बाहर से आने देना है। किसी प्रकार की तकलीफ होने पर डाक्टरों से हमेशा सम्पर्क में रहना है। इस दौरान डाक्टर लगातार मानिटरिंग भी करेंगे। 

                          2 अक्टूबर को विजय यादव के पड़ोसिंयो ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान विजय के घर बाहरी व्यक्तियों का लगातार आना जाना हो रहा है। इससे आस पास के क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ सकता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक दल ने मरीज फोन कर लापरवाही नहीं करने की समझाइश दी।

                   स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 4 अक्टूबर दोपहर को विजय यादव ने नोडल अधिकारी डॉ.ए.एल गुप्ता को मोबाइल पर जमकर गाली गलौच किया। साथ ही मारपीट की धमकी भी दी। डॉ.गुप्ता ने मामले की जानकारी नोडल अधिकारी को दी।

                                 मामले में कोविड होमआइसोलेशन नोडल अधिकारी डॉ.अनिल श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत कर आरोपी के व्यवहार को गैर जिम्मेदारना बताकर उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में नोडल अधिकारी ने लिखा है कि इस प्रकार का व्यवहार से डॉ.गुप्ता को मानसिक आघात पहुंचा है।

 

close