कलेक्टर की अध्यक्षता में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 की बैठक,छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों व विदेशी धावकों ने कराया पंजीयन

Shri Mi
4 Min Read

नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के धावकों के साथ ही विदेशी धावकों ने भी अपना ऑनलाईन पंजीयन कराया है। कलेक्टर श्री साहू ने मैराथन की तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उसका सही ढंग से वालेंटियर्स से समन्वय कर कार्य संपादित करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ए.सी. बर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि मैराथन के सुरक्षा से लेकर सभी तैयारियां संवेदनशीलता के साथ पूरी की जा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जल्द से जल्द नारायणपुर से बासिंग तक सड़क की मरम्मत करायें तथा क्रीड़ा परिसर मैदान के गेट को बड़ा करे ताकि मैराथन के दिन धावकों को परेशानी न हो।कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रमोशन हेतु 14 फरवरी को सवेरे 8 बजे कलेक्टोरेट से सायकिल रैली निकाली जाय जिसमें कमिश्नर बस्तर एवं आईजी बस्तर शामिल होंगे।

इस सायकिल रैली में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, खिलाड़ी, जिले के गणमान्य नागरिक एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये।

वहीं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे छोटे झाड़, जंगल की साफ-सफाई करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इस हाफ मैराथन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी धावकों का भी जमावड़ा रहेगा। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक धावक वेबसाईट (डब्ल्यूडडब्ल्यूडडब्ल्यूडॉटअबूझमाड़मैराथन2021डॉटकाम) के लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, जिसके तहत् प्रथम पुरस्कार 1 लाख 21 हजार, द्वितीय 61 हजार, तृतीय 31 हजार, चतुर्थ 21 हजार और पंचम पुरस्कार 11 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा।

इसके साथ ही छटवें से दसवें नंबर पर आने वाले महिला एवं पुरूष धावकों को 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार नारायणपुर जिले के महिला एवं पुरूष 10-10 धावकों को 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पृथक से प्रदान किया जायेगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close