Rajasthan- Yojana Bhawan में करोड़ों की नकदी मामले में ACB ने दर्ज की FIR

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan/जयपुर स्थित Yojana Bhawan में करोड़ों की नकदी और सोना मिलने के मामले में शनिवार को ACB ने FIR दर्ज कर ली है। मामले में Jaipur Police ने कार्रवाई करते हुए DOIT के सिस्टम एनालिस्ट वेद प्रकाश यादव को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सिस्टम एनालिस्ट को एसीबी को सौंप दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार Yojana Bhawan की बंद पड़ी अलमारी से इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद प्रदेश में हड़ंकप मचा हुआ है। शनिवार को जयपुर पुलिस की एक टीम ने एसीबी मुख्यालय पहुंच पूरे मामले की जानकारी दी।

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो भी एसीबी को दिया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ड्यूटी पूरी होने के बाद बैग लेकर बेसमेंट गया और अलमारी का ताला खोलकर पैसों से भरा सूटकेस अंदर रख रहा था।

जयपुर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद खुलासा करते हुए बताया कि अलमारी से मिले करोड़ो रुपयो की नकदी और सोना सीसीटीवी कैमरे खरीदने के मामले में ली गई थी।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वेद प्रकाश यादव को हिरासत में लिया। जिससे बाद में पूछताछ हुई तो मामला साफ हो गया। इसके लिए पुलिस ने विभाग के 50 से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close