रिश्वत लेते धरे गए लेबर कमिश्नर, बाबू, AEN और लाइनमैन

Shri Mi
4 Min Read

जयपुर- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला जयपुर और नागौर जिले का है, जहां पर एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. जयपुर में ACB ने बड़ा धमाका किया हैं.लेबर कमिश्नर प्रतीक जागड़िया को ट्रैप किया हैं. वहीं जयपुर में दूसरी कार्रवाई में सीएमएचओ कार्यालय में एक बाबू को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. तो नागौर जिले के आलनियावास स्थित विद्युत निगम कार्यालय में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रियाबड़ी सहायक अभियंता और लाइनमैन को 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.जयपुर में ACB ने शुक्रवार रात बड़ा धमाका किया है. एसीबी ने लेबर कमिश्नर प्रतीक जागड़िया को ट्रैप किया है. साथ ही दो लोगों को भी ACB ने दबोचा है. 3 लाख की रिश्वत लेते ACB ने ट्रैप किया है. डीजी बीएल सोनी,एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई हुई है. प्रदेश में ACB का कई जगहों पर सर्च चल रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जयपुर में सीएमएचओ कार्यालय में तैनात बाबू गिरफ्तार:
जयपुर में सीएमएचओ कार्यालय में एक बाबू को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है.गिरफ्तार आरोपी का नाम राकेश कट्टा है.आरोपी ने जयपुर निवासी परिवादी से 4000 की रिश्वत कोरोना डेथ सर्टिफिकेट देने की एवज में मांगी थी.परिवादी के पिता एक राशन डीलर थे. कोरोना के दौरान परिवादी के पिता की मौत हो गई थी.मौत होने के बाद सरकार की ओर से 50 लाख  रुपए की कोरोना मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दी जानी थी.इस मुआवजा राशि के लिए सीएमएचओ की ओर से कोरोना का डेथ सर्टिफिकेट दिया जाना था.लेकिन डेथ सर्टिफिकेट के लिए परिवादी सीएमएचओ ऑफिस के काफी समय से चक्कर लगा रहा था और आरोपी की ओर से बार-बार परिवादी को परेशान किया जा रहा था.ऐसे में बाबू राकेश कट्टा की ओर से डेथ सर्टिफिकेट देने पर यह रिश्वत की डिमांड की गई.

जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में कर दी एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन कराया जो कि सही पाया गया.योजनाबद्ध तरीके से आज एडिशनल एसपी नरोत्तम लाल वर्मा ने कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ कार्यालय में बाबू राकेश कट्टा को चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी राकेश कट्टा से पूछताछ कर रही है.पूछताछ में राकेश कट्टा से सीएमएचओ में अन्य लोगों के मामले में मिलीभगत होने की एसीबी की टीम जानकारी जुटा रही है. 

नागौर में AEN और लाइनमैन गिरफ्तार:
नागौर जिले के आलनियावास स्थित विद्युत निगम कार्यालय में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रियाबड़ी सहायक अभियंता और लाइनमैन को 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपियों ने यह राशि परिवादी के कृषि कनेक्शन के सामान इश्यू करने के लिए मांगी. दोनों से एसीबी पूछताछ कर रही है. एक आरोपी अजमेर का मूल निवासी है, तो दूसरा आरोपी करौली  जिले का मूल निवासी है. ACB के मुताबिक आरोपी AEN गिरधारी लाल व्यास ने कृषि कनेक्शन के सामान इश्यू करने के लिए परिवादी नोरत लाल गुर्जर से 23 जून को सात हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की. शिकायत सत्यापन के बाद रिश्वत राशि जीतू उर्फ जितेन्द्र मीणा लाइनमैन  को देने के लिए कहा. जितेन्द्र मीणा ने आरोपी सहायक अभियन्ता के कहे अनुसार परिवादी से सात हजार रुपए रिश्वत राशि 25 जून को कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता, आलनियावास पर परिवादी से ली. जिस पर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close