Accident:यमुना एक्सप्रेस वे पर भिड़ीं एंबुलेंस और कार,7 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Shri Mi
2 Min Read

Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,मथुरा- मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 138 के पास यानि मथुरा के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक एंबुलेंस और एक कार में जोरदार टक्कर हउी. इस टक्कर के कारण सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पुलिस और हाईवे कर्मियों को दी गई. हादसे के बाद पुलिस, हाइवे कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह को एक एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे से जा रही थी.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय एंबुलेंस बल्देव थाना इलाके में शव को लेकर जा रही थी. इस दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 138 के पास एम्बुलेंस की एक कार से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर बेहद भीषण रही होगी.

पढ़िये-स्वास्थ्य विभाग में तबादले,9 जिलों के CMHO बदले….देखिये पूरी सूची

हादसे के बाद स्थानिय निवासियों ने इलाके की पुलिस और साथ ही हाइवे कर्मियों को दुर्घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों और हाइवे कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद हादसे की जगह से ध्वस्त हुई कार और एंबुलेंस को क्रेन की मदद से हाइवे से हटाया गया. पुलिस अधिकारियों ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी सभी की शिनाख्त की जा रही है साथ ही हादसे के कारण का पता लगाने की भी कोशिश जारी है. पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार या किसी वाहन में आई खराबी हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close