पिता पर जानलेवा हमला कर आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई नगर। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पान व्यवसायी पर देर रात प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि दिवाकर राव (36 वर्ष) निवासी प्रगति नगर कैम्प-1 जलेबी चौक पर पान का व्यवसाय करते हैं। वो विगत लगभग साढ़े 11 बजे अपनी पुत्री खिलेश्वरी के साथ एक्टीवा से पावर हाउस चौक होते हुए वैशाली नगर जा रहे थे तभी लगभग 12 बजे बसंत टाकीज के सामने सर्विस रोड पर मोहल्ले के तेजा ने रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। दिवाकर ने उसे गाली देने से मना किया तो तेजा ने जान से मारने नियत से चाकू निकाल प्राणघातक हमला कर दिया।
दिवाकर की मेरे पीठ, पेट, दाहिनी जांघ और बाएँ हाथ की कलाई में गंभीर चोट आई है। घटनास्थल से खिलेश्वरी भाग कर घर गयी और घरवालो को घटना की जानकारी दी। सभी लोग लहूलुहान दिवाकर के साथ थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाया है। दिवाकर को उपचारार्थ रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।