महुआ शराब के साथ पकड़ाया आरोपी..कोचिया को भेजा गया जेल..सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिट्टी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रेता को 6 लीटर से अधिक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम पोड़ी निवासी कुलेश्वर वैष्णव है। थानेदार फैजूल शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम क धारा 34(2)( क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 
              सिरगिट्टी थानेदार फैजूल शाह होदा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पोड़ी महुआपारा निवासी कुलेश्वर वैष्णव के ठिकाने पर पुलिस टीम ने धावा बोला। आरोपी के घर से अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से शराब रखने और बनाए जाने को लेकर किसी प्रकार दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस टीम ने 6 लीटर से अधिक मात्रा में महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)(क) के  तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। 
 
         फैजूल शाह ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और निर्माण के खिलाफ क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
 
          आरोपी की धरपकड़ और छापामा रकार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल  शाह प्रधान आरक्षक देव मून सिंह एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधु कुमार, कमलेश शर्मा, का  सक्रिय योगदान रहा।
close