ChhattisgarhBilaspur NewsJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
मैजिक वोमेन एप्लीकेशन से लाखों की ठगी…लड़की की आवाज में आरोपियों ने किया शिकार…पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश
मैजिक वोमेन से निकालते थे लड़की आवाज..फेसबुक पर फर्जी आईडी और फोटो से करते थे शिकार
बिलासपुर—फेसबुक पर लड़की की फोटो और फर्जी आई़डी बनाकर लोगों को प्रेमजाल में फांसने के बाद आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस टीम ने भांडा फोड़ा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। प्रेम जाल में फंसाने के बाद अपनी जरूरतों को पूरा करने क्यूआर कोड़ से ठगी को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी मैजिक लोगों को फंसाने के लिए मैजिक वोमेन एप्पलीकेशन से लड़की की आवाज में बातचीत करने के बाद अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। रोपियों ने दोस्ती कर 20,29,199 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद बिलासपुर और एसीसीयू की टीम ने मात्र 72 घण्टे के अन्दर ठगों के गिरोह का भांडा फोड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से नगदी 2,60,000 और ठगी की राशि से खरीदे गये मोबाईल, एसी, वाशिंग मशीन समेत, सोने की अंगुठी, चांदी की चैन और ब्रेसलेट समेत कुल 2,05,400 का सामान जब्त किया है।
लड़की बनकर लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार जांजगीर चांपा थाना पाली निवासी मुरली पटेल ने थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया कि हाल फिलहाल केन्द्रीय विद्यालय के सामने रेलवे कालोनी में निवास करता है। आरोपियों ने फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाया है।और लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी को अंजाम दिया है। बातों में फंसाकर छोटी-छोटी जरूरत के लिए क्यूआर को से पैसा मांगते हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अधिक राशि ठगने के लिये रायगढ़ बुलाया। एक नाबालिक लड़की से मिलाकर विश्वास में लिया। पैसा देने से जब मना किया तो लड़की ने आत्म-हत्या की कहानी बनाकर सुसाईड नोट भेजा। साथ ही पुलिस कार्यवाही की धमकी दी। इसके बाद बदनामी से बचने के लिए लड़की को अलग अलग जगह जाकर कुल 2029199 से अदिक रूपया दिया।
टीम का किया गया गठन
पी़ड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया। बीएनएस की धारा 318(4), 3(5)के तहत् अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि प्रकरण में लोकल नम्बरों से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर आरोपियों को पकड़ने टीम का गठन किया गया। ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये गये बैंक खातों को तकनीकी जानकारी के आधार पर खंगाला गया। जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़ में कही छिपे हैं।
पुलिस टीम ने यहां किया गिरफ्तार
पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम को तत्काल रायगढ़ के लिए रवाना किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आरोपियों ने जुर्म भी कबूल किया। आरोपियों से लैपटॉप,मोबाईल और ठगी के रकम से खरिदे गये घरेलू सामान समेत सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया।
आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1.प्रितम महंत पिता स्व. श्री सुबेचंद महंत उम्र 26 वर्श,निवासी वार्ड क्र. 9 जकेला थाना जूटमीट रायगढ़
2,कामेष साव पिता कार्तिक राम साव उम्र 24 वर्श, निवासी वार्ड क्र. 7 रामनगर कोडातराई थाना जूटमीट रायगढ।
3.हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष पिता खगेष्वर पटेल उम्र 22 वर्श निवासी वार्ड क्र.04 जकेला थाना पुसौर रायगढ ।
विशेष प्रयास और योगदान
आनलाइन ठगी की कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनुज कुमार गुप्ता,आईपीएस अक्षय साबद्रा निरीक्षक राजेश मिश्रा,अजय वारे,सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह ठाकुर आरक्षक दीपक कौशिक,चिरंजीव कुमार का विषेष योगदान रहा। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सभी की पीठ थपथपाई है।