Bilaspur News
एक साल से फरार जिला बदर का आरोपी पकड़ाया…आरोपी का साथी भी गिरफ्तार…कठोर धाराओं के तहत न्यायालय में पेश
जिला बदर का आरोपी ने बताया सच..साथी के साथ गया जेल
बिलासपुर—तारबाहर पुलिस ने शराब पीने के लिए आटो चालक समेत अन्य सामान्य लोगों से पैसा मांगने और मारपीट करने वाले जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुंडा बदमाश कृष्णा चौहान जिला बदर होने के बाद पिछले एक साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को 10 वर्ष तक के कठोर कारावास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया है। गिरप्तारी दोनो आरोपी कृष्ण चौहान उर्फ बाबा चंदवाभाटा और निखिल कश्यप पिता स्व लक्ष्मीनारायण कश्यप कश्यप कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार तारबाहर थाना पहुंचकर शिकायत कर्ता शमशाद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जून .2023 को करीब 11:45 बजे अग्रसेन चौक तरफ से सीएमडी चौक के तरफ से घर जा रहा था। बशीर काम्प्लेक्स पुराना आरटीओ के पास पहुंचा। इसी दौरान एक व्यक्ति आवाज लगाया और मैने अपना आटो धीरे किया।और इसके बाद आरोपी ने रास्ता रोककर आटो में बैठ गया ।
आटो में बैठते ही आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा। जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी किया। इसके बाद बाद आरोपी मोबाईल को छीनकर जमीन पर पटककर तोड दिया। शिकायत कर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गाय.।
प्रकरण में आरोपी गुंडा बदमाश जिला बदर होने से घटना के बाद से फरार हो गया गया। 29 अगस्त को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी तिफरा यदुनंदन नगर के एक मकान में छिपा है। दबिश देकर आरोपी कृष्ण चौहान उर्फ बाबा को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपराध में उसका साथी निखिल कश्यप भी शामिल है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now