फैक्ट्रियों में हाथ साफ करने के चार आरोपी पकड़ाए…पूछताछ कर चारों से चोरी का सामान बरामद…खरीदार भी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सून सान फैक्ट्रियों को निशाना बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारो आरोपी रेकी के बाद सूनसान मकान और फैक्ट्रियों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान समेत मोटरसायकल बनामद किया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मौज मस्ती और शौक को पूरा करने चोरी को अंजाम दिया करते हैं। बहरहाल पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,411,34 का अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1)  करन साहू पिता संत कुमार साहू  निवासी कुंदरापारा, तिफरा थाना सिरगिट्टी ।
2) हसु सारथी पिता लोचन सारथी निवासी सत्यानगर सकरी थाना सकरी बिलासपुर। 
3) विनोद कुमार साहू पिता स्व. हरप्रसाद साहू निवासी कुंदरापारा तिफरा थाना सिरगिट्टी।
4) सुखदेव दिवाकर पिता सुबेदार दिवाकर निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर।
 
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार टिकरापारा निवासी संजीव केसरी ने दर्ज कराया कि 7 मई 2023 की रात्रि सिरगिट्टी स्थित नेशनल सीमेण्ट फैक्ट्री में अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ किया। आरोपियों ने  एक नग लोहे का चक्का रनर गोल्ड 450 एमएम चोरी किया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
विवेचना के दौरान पूर्व चोरी के प्रकरण मे चालान संदेही करन साहू को तलब कर पूछताछ को अंजाम दिया गया। आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल कर हसु सारथी और विनोद साहू के साथ चोरी को अंजाम दिया है। चोरी का सामान मोटरसायकल सीजी10 एवाय 5266 मे फैक्ट्री से एक लोहे का चक्का को लेकर सुखदेव दिवाकर को बेचा है। संदेहियो का पृथक-पृथक बयान के बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान को बरामद किया गया।
close