बैंककर्मी से दिनदहाड़े लूट का आरोपी गिरफ्तार..सीसीटीवी से हुई पहचान…सामान के साथ आरोपी दीनदयाल कालोनी में पकड़ाया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—नेहरू चौक स्थित कलेक्टोरेट स्टेट ब्रांच बैंक कर्मी का दिन दहाड़े मोबाइल, लैपटाप समेत नगदी और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी को विभिन्न माध्यमों से पतासाजी कर मंगला स्थित दीन दयाल कालोनी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद अग्रवाल है। आरोपी के पास से लैपटाप समेत दस्तावेज समेत बैग,चार्जर और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार एक दिन पहले यानि बुधवार की दोपहर शिकायतकर्ता बैंक कर्मी  राहुल देवांगन ने पुलिस के पास लैपटाप, मोबाइल और नगदी चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया। बैंककर्मी ने बताया कि एक संदेही दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड लेकर आया। संदेही ने पिन और पासवर्ड की मांग किया। बैंक कर्मी ने संदेही को बताया कि स्टेट बैंक में दूसरे बैंक का एटीएम कार्ड पिन नहीं मिलेगा। इसके अलावा बैंककर्मी ने संदेही के अन्य सवालों का भी जवाब दिया।
इसी बीच संदेही ने किसी से बात करने मोबाइल मांगा। और मौक़े का फायदा उठा कर लैपटॉप के साथ चार्जर और नगदी मोबाइल लेकर फरार हो गया। लैपटाप के बैग में जरूरी दस्तावेज होना बताया।
 आवेदक की शिकायत पर सिविललाइन पुलिस तत्काल बैंक पहुंची। बैंक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान एक संदेही को बैग उठाते देखा गया। इसके बाद पुलिस ने संदेही की जानकारी हासिल करने मुखबीरो को दौड़ाया।
पतासाजी के दौरान सिविललाइन पुलिस ने कुछ ही घंटे में चोर की पहचान कर मंगला तक़ सर्च अभियान चलाया। मुकबीर की सूचना पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि संदेही का नाम विनोद अग्रवाल है। आरोपी दीनदयाल कॉलोनी स्थित गजमोहनी परिसर में रहता है। जानकारी मिलते ही आरोपी को घर से धरदबोचा गया।  चोरी के लैपटॉप, बैग,चार्जर और मोबाइल बरामद किया गया है। 
close