आनलाइन ठगी मामले का आरोपी गिरफ्तार..नागपुर में पकड़ाया..CISF कर्मचारी बन किया स्कार्पियों का सौदा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने ओएलएक्स से आनलाइन ठगी मामले में एक आरोपी को नागपुर के सावनेर थाना गांव सिल्लोरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 मामला चकरभाठा थाना का है। प्रार्थी राजेश कुमार स्नेही ने थाना पहुंचकर बताया कि 13 जनवरी 2020 को ओएलएक्स से सम्पर्क कर विज्ञापन में दिखाए गए स्कार्पियों का सौदा 190000 में किया। आरोपी ने स्कार्पियों को चकरभाठा भेजने का झांसा देकर अपने पेटीएम अकाउन्ट में 16300 रूपए ट्रान्सजेक्शन कराया। लेकिन स्कार्पियों नहीं भेजा।

           एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पार्थी की शिकायत के बाद अपराध दर्ज किया गया। साइबर सेल के सहयोग से आरोपी का काल डीटेल निकाला गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में  नागपुर जिले के थाना सावनेर गांव सिन्नौरी का रहने वाला है। 

                     पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बिलासपुर लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सरज रामटेके बताया। आरोपी ने जानकारी दी कि वह अपनी मोबाइल में आईडी बनाकर स्कार्पियों बेचने की जानकारी दी। सीआईएसएफ कर्मचारी बताकर फर्जी आईडी के माध्यम से प्रार्थी से धोखाधड़ी कर रकम को हासिल किया।

             पूछताछ कार्रवाई के बाद आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Share This Article
close