मेरा बिलासपुर

विक्षिप्त महिला से बलात्कार…आरोपी महासमु्ंद में पकड़ाया…बच्चों को नशेड़ी बनाने वाला आटो पार्टस संचालक गिरफ्तार

भारी मात्रा में सुलेशन बरामद...फरारी के बाद हेल्परी करते पकड़ाया रेपिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर— पुलिस की ताबड़तोड़ अभियान से गुंडा बदमाश ही अब नशे के कारोबारियों में जमकर हड़कम्प है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने निजात अभियान के दौरान बच्चों और युवाओं को सुलेशानर सूंघाकर नशेड़ी बनाने वाले को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि मिशन रोड स्थित आटो पार्ट दुकान संचालक को बच्चों और युवाओं को सुलेशन बेचने का दोषी पाया गया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन रोड स्थित हीरा ऑटो पार्ट्स संचालक ईश्वरलाल रोहरा को  गिरफ्तार किया है।  प्रदीप आर्य  के अनुसार मुखबीर नरे बताया कि ईश्वरलाल रोहरा आर्ट्स दुकान की आड़ में रबर चिपकाने और पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सुलेशन की अवैध बिक्री करता है।

युवा और बच्चे सुलेशन पेस्ट का उपयोग नशे के रूप में करते है। सुलेशन पेस्ट रूमाल में लपेटकर सूंघने से  नशा छा जाता है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने दुकान में धावा बोला। छानबीन के दौरान दुकान से भारी मात्रा में सुलेशन का भंडार पाया गया। पूछताछ के दौरान दुकान संचालक ने अवैध तरीके से सुलेशन बेचने का अपराध कबूल किया। आरोपी ने यह भी बताया कि लोग इसके पेस्ट का उपयोग सूंघकर नशे के रूप में करते हैं।

 प्रदीप आर्य ने बताया कि कार्रवाई से पहले भी कई बार ईश्वरलाल की बच्चों के बीच सुलेशन बेचने की शिकायत मिली थी। तात्कालीन समय आरोपी को चेतावनी भी दी गयी। बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आज धावा बोलकर आरोपी को सुलेशन बेचते रंगे हाथ धर दबोचा गया है। आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाई के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

नए साल का जश्न और तैयारी..पुलिस निगरानी में होंगे कार्यक्रम..अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने दिया संचालकों को निर्देश

विक्षिप्त महिला के साथ बलात्कार

कोटा पुलिस ने विक्षिप्त महिला के साथ बलात्कार के आरोपी को आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत गिरफ्तार किा है। आरोपी का नाम कोंदा ऊर्फ तुलेश्वर भारती है। आरोपी पथर्रा कोटा का रहने वाला है। अपराध दर्ज होने के बाद कोंदा उर्फ तुलेश्वर भारती महासमुन्द में फरारी काट रहा था। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि ट्रक में हेल्परी काम कर रहा है। बसना पुलिस की मदद से रेपिस्ट को धर दबोचा गया।


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker