ChhattisgarhBilaspur News
लाखों रूपयों की वायर चोरी…आरोपी गिरफ्तार…हत्या का फरार आरोपी पकड़ा..पुलिस ने इसे ओडिशा में धर दबोचा
अश्लील विडियो किया वायरल..बरगढ से खींच लायी पुलिस
‘बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान चलाकर हत्या और चोरी के दो बड़े घटनाक्रम में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या मामले में फरार आरोपी को शिकायत के बाद महज 24 घन्टे के अन्दर घेराबन्दी कर धर दबोचा। इसके अलावा पुलिस टीम ने चोरी के पैसों से खरीदे गए आटो को भी बरामद किया है। दोनो ही मामलों में अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने के जुर्म में आरोपी को ओड़ीशा से गिरफ्तार किया है।
लाखों का कॉपर वायर बेचा..खरीदा आटो
रिषभ जलान ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया ग्राम सिलपहरी में उसका नव निर्मित फेरोएलाईज कंपनी है। बिजली सप्लाई के लिए तांबे का 24 बंडल तार रखा था। करीब साढ़े पांच की कीमती 12 बंडल तार को अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर टीम ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। प्रकरण में फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि फरार आरोपी अमर बाबू उर्फ कुंदन निवासी परसाडीह चोरी की रकम से आटो खरीद कर चला रहा है। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही आरोपी के ठिकाने पर धावा बोला। घेराबन्दी कर आटो के साथ आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने पूछतछ के दौरान बताया कि चोरी के कॉपर वायर को बेचकर 105000 रुपये से आटो खरीदा है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के हवाले किया गया।
चाकूबाज हत्यारा गिरफ्तार
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 सितम्बर 24 की सुबह करीब 9 बजे विशाल साहू गजेन्द्र साहू मोहल्ले के दो तीन बच्चे बछेरापारा चौक में आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान राहुल सूर्यवंशी और शुभम साहू के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। राहुल सूर्यवंशी पर शुभम साहू ने चाकू से हमला कर दिया। आनन फानन में घायल राहुल को उपचार के लिये सिम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने ईलाज के दौरान राहुल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। शुभम साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराय गया है।
ओडिशा में पकड़ाया आरोपी
पीड़िता ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सनत उर्फ राजकुमार छुरिया ने उसका अश्लील विडियो वाट्सअप पर वायरल किया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। पतासाजी कर आरोपी को कैफे एवं सीडीआर लोकेशन के आधार पर बरगढ़ उडीसा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जब्त किया गया। न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now