कांकेर। कांकेर पुलिस ने Instagram पर फेक आईडी बनाकर युवती का फोटो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जिला सक्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कांकेर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में युवती का फेक आईडी बनाकर कोई व्यक्ति युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल कर रहा है।
युवती की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कांकेर पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से आरोपी के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी जेनरेट करने में प्रयुक्त डिवाइस एवं मोबाइल के संबंध में जानकारी एकत्र कर संकलित तथ्यों के आधार पर आरोपी की पता तलाश हेतु टीम पुलिस टीम सक्ती रवाना किया गया था
जहां थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी लखन पटेल (22 वर्ष) ग्राम सरवानी जिला सक्ती को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल डिवाइस जब्त किया गया है, जिसमें पीडि़ता का फेक आईडी होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।