चेन्नई में डीएमके मुख्यालय पर बीयर की बोतलें फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ पर बीयर की बोतलें फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गोवर्धन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोमवार सुबह दोपहिया वाहन पर आया और अन्ना अरिवलयम के अंदर बीयर की दो बोतलें फेंकी।
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि गोवर्धन चेन्नई के कन्नगी नगर का रहने वाला है। पुलिस अब उससे तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।
अभी तक आरोपी के राजनीतिक संबंध के बारे में पता नहीं चल पाया है। मगर पुलिस इस मामले में इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई राजनीतिक पहलू तो नहीं है।
इस मामले पर टिप्पणी करते हुए डीएमके तमिलनाडु के संगठन सचिव आर.एस. भारती ने आईएएनएस से कहा, “पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जिसने हमारे पार्टी मुख्यालय पर बीयर की बोतलें फेंकी थीं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और सच्चाई सामने लानी चाहिए।”
5 जुलाई को दलित कार्यकर्ता और तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या के बाद तमिलनाडु में राजनीति और खराब हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस और अपराध रोकने में राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसी की विफलता के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं।
पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई के पेरम्बूर इलाके में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुख्यात गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के भाई पोन्नई बालू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया हैै।
तमिलनाडु में दो द्रविड़ पार्टियां डीएमके और एआईएडीएमके के बीच लड़ाई चल रही है, जो अक्सर सड़कों पर आ जाती है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी