छठघाट से ऐसे पकड़ाए अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर…लाखों का गांजा बरामद..तीनों के खिलाफ दर्ज हुआ NDPS का अपराध

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने विशेष अभियान और मुखबीर की सूचना पर गांजा के अन्तर्राज्यीय तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों से कार्रवाई के दौरान कुल 9 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपयों से अधिक है।
पकड़े गए तीनों गांजा तस्करों का नाम पता ठिकाना

1) अवनीश पटेल पिता राजभान पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भडकरा थाना रामनगर जिला सतना (म.प्र.) । 

2) रवि केंवट पिता रामफल केंवट उम्र 20 वर्ष निवासी लालपुर थाना अमर पाटन जिला सतना (म.प्र.) । 
3) दीपक सिंगराहा पिता उदयभान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भडकरा थाना रामनगर, जिला सतना (म.प्र.)।
सरकन्डा थाना प्रभारी पैजूल होदा शाह ने बताया कि आपपेशन निजात के तहत कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश निवासी तीन अन्तर्राज्यी गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही के दौरान तीनों आरोपियों को छठघाट पुल के पास गिरफ्तार किया गया। 
फैजूल होदा ने बताया कि मुखबीर के अनुसार तीनो आरोपी 29 मार्च 2023 को अपने-अपने पास एक पिट्ठू बैग में गांजा रखकर छठघाट पुल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही कर तीनों को धर दबोचा। तीनों की अलग अलग तलाशी और पूछताछ के दौरान कुल 9 किलो ग्राम गांजा  जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया है। 
CG NEWS:अवैध कबाड़ ट्रांसपोर्टिंग पर बड़ी कार्रवाई,दो गाड़ियोँ में भरा 15 टन कबाड़ जब़्त
READ