Bilaspur News
एसीईसीएल ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड..56 प्रतिशत अधिक लोगों को दिया रोजगार…आश्रितों के लिए खोला खुशी का दरवाजा
पिछले साल की तुलना में छमाही में ही तोड़ा रोजगार देने रिकार्ड
बिलासपुर—एसईसीएल ने वित्त वर्ष 24-25 की पहली छमाही में 400 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार देने का रिकार्ड बनाया है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष में प्रबंधन ने 56 अधिक रोजगार दिया है।प्रबंधन ने फैसला किया है कि भू विस्थापित स्वामियों को ज्यादा से ज्यादा नियमानुसार रोजगार देकर सक्षम बनाये।
देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनियों में से एक एसईसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में रिकार्ड तोड़ रोजगार दिया है। प्रबंधन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भू-स्वामियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। एसईसीएल ने चालू वित्त-वर्ष की पहली छमाही में 414 लोगो को भूमि-अधिग्रहण के एवज़ में रोजगार देकर कम समय मेंम बेहतर परिणाम दिया है।
प्रबंधन के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में एसईसीएल ने परियोजना-प्रभावित भू-स्वामियों के रोजगार में 56 प्रतिशत अधिक लोगों को रोजगार दिया है। जबकि पिछले वित्त सत्र 23-24 की पहली छमाही में कंपनी ने 265 लोगों को रोजगार दिया था।
जनसम्पर्क अधिकारी सनिश चन्द्रा ने बताया कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मार्गदर्शन में एसईसीएल लगातार विकास कर रहा है। संवेदनशील प्रबंधन के निर्देश पर भू-स्वामियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता में लिया जा रहा है। कंपनी ने अप्रैल 2022 से अब तक लगभग 1800 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार की स्वीकृति प्रदान किया है।
वित्तीय वर्ष 22-23 में कंपनी ने 704 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया है। पिछले वित्तीय वर्ष 23-24 में 707 भू-स्वामियों को रोजगार दिया गया। वर्तमान छमाही में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर एसईसीएल ने एक बार फिर कोयला उत्पादन के साथ रोजगार प्रदान करने रिकार्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही 182 आश्रितों को नौकरी दी गयी है।
सनिश ने बताया कि सीएमडी डॉ.प्रेमसागर मिश्रा के निर्देश और विशेष प्रयास से कर्मियों के आश्रितों को रोजगार देने की दिशा में तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं। एसईसीएल ने वर्ष 24-25 में अप्रैल से अब तक 182 आश्रितों को भी नौकरी का तोहफा दिया है।
कोयला कंपनियों के लिए भूमि ही उत्पादन का मूल आधार है। खदानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए समय रहते भूमि-अधिग्रहण करना बेहद आवश्यक है।
एसईसीएल ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाते हुए भूस्वामियों को त्वरित रोजगार और समुचित बसाहट के लिए निरंतर प्रयासरत है। कंपनी ने मेगापरियोजनाओं गेवरा, दीपका और कुसमुंडा में विशेष आर एंड आर पैकेज लागू किया है । प्रक्रिया से भू-स्वामियों को बेहतर मुआवजा मिल रहा है। पहल का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।