जब एसीएस ने दिए गैरहाज़िर शिक्षक पंचायत को हटाने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

_20170830_215655रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव और रायपुर जिले के प्रभारी सचिव अजय सिंह शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत आज यहां जिले के आरंग विकासखण्ड के माध्यमिक शाला सिवनी पहुंचे।अपर मुख्य सचिव ने वर्ष 2014 से लगातार अनुपस्थित पंचायत शिक्षिका श्रीमती अनुभा दुबे के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सिंह ने शाला के निरीक्षण के दौरान किचन जाकर वहां बन रहे मध्यान्ह भोजन को चखकर भी देखा।यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा मनोनीत बाल केबिनेट तथा उसके कार्यो को देखकर काफी खुश हुए।

डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                स्कूल में बाल केबिनेट के तहत छात्र-छात्राओं में से शाला नायक को प्रधानमंत्री, कक्षा नायक को मुख्यमंत्री के अलावा अनुशासन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वच्छता मंत्री, बागवानी मंत्री, मध्यान्ह भोजन प्रभारी मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, खेल मंत्री, जलमंत्री, सांस्कृतिक मंत्री बनाए गए है। अपर मुख्य सचिव ने केबिनेट के सभी सदस्यों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों के बारे में पूछा और कहा कि इससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close