कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई…लाखों का अवैध कबाड़ बरामद..दो गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— रतनपुर पुलिस ने कबाड़ का अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कबाड़ बरामद हुआ है। पकड़े गए कबाड़ियों के खिलाफ गिरफ्तार कार्रवाई भी गी गयी है। थानेदार ने बताया कि कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रिया के तहत होती रहेगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

              मुखबीर की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने दो  अलग अलग कबाडियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रूपयों का कबाड़ बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार टीम ने बेलतरा मुख्य सड़क से लगे कबाड़ी दुकान में धावा बोला। मौके पर पुलिस ने कबाड़ दुकान संचालक को सायकल को ठिकाने लगाते धर दबोचा। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में मोटर पार्टस, टावर क्लैम्प, टावर पार्टस, चार पहिया वाहनों के पार्टस सेन्ट्रिंग जैक, क्रेसिंग पाइप, लोहे के छड़ समेत अन्य सामानों को टुकड़ों में बरामद किया है। पूछताछ के बाद कबाड़ी सरोज लाल पिता मैतूराम सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।

                पुलिस के अनुसार टीम ने खूंटाघाट मुख्य मार्ग पर टाटा इन्ट्रा वी में परिवहन कर रहे सायकल और लोहे का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर ट्रक समेत वाहन को जब्त किया है। मामले में दस्तावेज पेश नहीं किए जाने के बाद आरोपी विनोद मरावी पिता रामलाल मरावी निवासी जाली को धर दबोचा गया है।

                                         पुलिस के अनुसार दोनों जगह की कार्रवाई में करीब 6 लाख का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धार 41–1–3 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

close