खादा कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई..सांई कृषि केन्द्र में अधिकारियों ने बोला धावा.. 20 टन से अधिक सुपर फास्फेट बरामद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— कृषि विभाग ने खाद का अवैध भण्डारण मामले में सांई कृषि केन्द्र मे धावा बोला है। मौके से अधिकारियों ने 20 टन से अधिक खाद का अवैध भण्डार जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कागजात पेश नहीं किए जाने पर सुपर फास्फेट का स्टाक जब्त कर लिया है। साथ ही खाद बिक्री पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
         उर्वरक का अवैध भण्डारण किए जाने की शिकायत पर कृषि विभाग ने तखतपुर विकासखण्ड के सिलतरा स्थित सांई कषि केन्द्र में धावा बोला है। अधिकारियों ने जांच पड़ताल के दौरान दुकान से 20 टन से अधिक अन्नदाता ब्राण्ड का सुपर फास्फेट बरामद किया है। जांच पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने दुकानदार से दस्तावेज पेश करने को कहा। दस्तावेज उबलब्ध नहीं कराए जाने पर अधिकारियों ने उर्वरक को जब्त किया।साथ ही भण्डार किए गए खाद की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगाया।
                     कार्रवाई में शामिल उर्वरक निरीक्षक आर.एस.गौतम, आर.एल.पैकरा ने सांई कृषि केन्द्र में आकस्मिक धावा बोला। जरूरी कार्रवाई के बाद आदेश 1985 प्रावधान के अनुसार उचित कार्रवाई को अंजाम दिया।
TAGGED: , ,
close