मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ़ बिलासपुर नगर निगम की कार्रवाई,पंद्रह हजार का वसूला गया जुर्माना

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नगर पालिक निगम द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू की गई है। कमिश्नरअजय त्रिपाठी के निर्देश पर आज शहर के अलग-अलग जगहों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से 15700 रूपये जुर्माना वसूला गया है साथ ही मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई है।देश में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।  छत्तीसगढ़ में भी बिलासपुर समेत कई शहरों में रोज़ाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना के रोकथाम और बचाव के लिए सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है। आज निगम द्वारा शहर के बाजारों और चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूमने वाले और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों  के खिलाफ़ कार्रवाई की गई। निगम के अमले ने बाज़ारों में घूमकर लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की अपील भी की, इसके अलावा दुकानदारों से खुद भी मास्क लगाने एवं ग्राहकों को मास्क लगवाने के साथ  दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की समझाइश दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निगम की अपील गाइडलाइन का पालन करें,कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी 

निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने बताया की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी इसके अलावा कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने लोगों से अपील भी किया की गाइडलाइन के मुताबिक चेहरे पर मास्क लगाएं,लोगों से दूरी बनाकर रखें तथा हाथ को समय समय पर धोतें रहें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close