निगम और यातायात की संयुक्त टीम की कार्रवाई.. हजारों रूपयों की पेनाल्टी..सड़क को कराया साफ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिक निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास किया। कई वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।यातायात पुलिस  और निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर टीम ने जहां तहां बेतरतीब पार्क दुपहिया और चार पहिया वाहनो के खिलाफ कार्रवाई की है। संयुक्त टीम के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों से क्रेन पेट्रोलिंग, कार लिफ्टर क्रेन  से जब्ती किया है। यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि लिंकरोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेटो मॉल समेत स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।यातायात पुलिस ने जांच कार्रवाई में तीन सवारी, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों, बिना सीट बेल्ट यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों समेत 103 प्रकरण दर्ज किया गया है। यातायात पुलिस ने 35,300 हजार रूपयों का चालान भी काटा है।
 
         डीएसपी संजय ने बताया कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम और यातायात पुलिस संयुक्त की संयुक्त कार्रवाई में कई ठिकानों से अतिक्रमण को हटाया गया। पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, कश्यप कॉलोनी राजीव प्लाजा रोड पर दुकान से संबंधित साइन बोर्ड को जब्त किया गया। रोड किनारे अतिक्रमण कर ठेले लगाने वालों पर भी कार्रवाई हुई।
TAGGED:
close