बाइक से गांजा तस्करी,छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नगरनार पुलिस की कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। आज बाइक से अवैध रूप से ओडिशा से उत्तरप्रदेश में खपाने की नीयत से गांजा की तस्करी की जा रही थी। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नगरनार पुलिस ने 32 किलो गांजा, 1 बाइक एवं 1 मोबाइल समेत यूपी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार थाना नगरनार को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त टीम के द्वारा छत्तीसगढ़-ओडिशा के सीमाक्षेत्र ग्राम चोकावाड़ा में मोबाईल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सोल्ड मोटर सायकल को रोक कर चेक किया गया।  जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम पिंकु श्रीवास्तव (35) बनगांव पट्टी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश का होना बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 32 किलोग्राम गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया एवं पूछताछ पर उसके द्वारा ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया।

आरोपी पिंकु श्रीवास्तव के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी के कब्जे से 32 किलोग्राम गांजा, 1 मोटर सायकल, 1 मोबाईल एवं अन्य कागजात जब्त किए गए। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये आंकी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close