यातायात विभाग की कार्रवाई..18 प्रकरण दर्ज..भारी वाहन चलाते पकड़ाए नशेड़ी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—यातायात पुलिस ने नशा कर वाहन चलाने वालों समेत तेज गति से ट्रक चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी है। 
 
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल ने बताया कि 25 जुलाई 2021 की दरमियानी रात यातायात टीम ने पचपेड़ी थाना क्षेत्र मुख्य मार्ग, बिलासपुर रतनपुर मार्ग तुर्काडीह में अभियान चलाया है। इस दौरान तेज रफ्तार से चलने वाले ट्रक, हाईवा, ट्रेलर समेत अन्य भारी वाहन चलाने वाले चालकों पर नशे की हालत में पाए जाने की सूरत में चलानी कार्यवाही की गयी है।
 
           इस दौरान कुल 18 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत नियम विरुद्ध वाहन चलाते पाए गए। 16 प्रकरण में भारी वाहन चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने का दोषी पाया गया है। सभी पर  8500 रूपए का चालान काटा गकया। 3 प्रकरण में ट्रक चालकों को नशे की हालत में पाया गया। मौके पर ही एल्कोमीटर विथ प्रिंटर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
TAGGED:
close