Home »
मेरा बिलासपुर » ASI पर कार्रवाई..अनुशासनहीनता की शिकायत ..लाइन अटैच..एसपी ने ने दिया जांच का आदेश
ASI पर कार्रवाई..अनुशासनहीनता की शिकायत ..लाइन अटैच..एसपी ने ने दिया जांच का आदेश
Posted in मेरा बिलासपुर By Editor On August 4, 2022
बिलासपुर— पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने एक आदेश जारी कर कोनी सहायक उपनिरीक्षक गुलाब पटेल को लाइन अटैच किया है। आदेश में बताया गया है कि एएसआई ने थाना क्षेत्र में आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही को अंजाम दिया है। पुलिस कप्तान ने मामले में सीएसपी कोतवाली को जांच का भी आदेश दिया है।
सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि 24 जुलाई 2022 को थाना कोनी के ग्राम पौंसरा में मारपीट की घटना के आरोपी चैनसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस कप्तान को शिकायत मिली कि गिरफ्तारी के दौरान सहायक उप निरीक्षक कोनी गुलाब पटेल ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने प्रारम्भिक जानकारी के आधार पर एएसआई कोनी गुलाब पटेल को कर्तब्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में एक आदेश जारी कर लाइन अटैच का आदेश दिया है।
पुलिस कप्तान ने सिटी कोतवाली को मामले में गुलाब पटेल की तरफ से लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने को लेकर जांच का आदेश भी दिया है।