BLO नदारद..ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने दिये पटवारी पर कार्रवाही करने,अधिकारियों को दिए निर्देश

Chief Editor
3 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -12 जशपुर, के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 267 नीमगांव, एवं 271 रातामाटी सहित अन्य मतदान केन्द्रों में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आर. एन. पांडे, तहसीलदार लक्ष्मण राठिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर कावरे द्वारा नीमगांव में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम कार्य का मुआयनाकरते हुए केंद्र मे उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में अब तक नाम जुड़वाने, एवं मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिए आये आवेदनों के संबंध में जानकारी लेते हुए मतदान केन्द्रों में 18 वर्ष पुर्ण हो चुके युवा मतदाता को फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, एवं मृत्य अथवा स्थानांतरण होकर अन्यत्र चले गए मतदाताओ का फॉर्म-7 भरवाकर नाम विलोपित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही फार्म-8 संसोधन एवं फार्म 8-क, मतदान केन्द्र में परिवर्तन के लिए भरवाकर नाम परिवर्तित किया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2021 के संदर्भ में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंनें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा विलोपित करने के लिए सभी ग्रामो में मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी पर्यवेक्षक अविहित अधिकारी, बीएलओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी को विशेष अभियान कार्यक्रम के दौरान केंद्र में उपस्थित रहकर कार्य संपादन करने की हिदायत दी।  

इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने ग्राम पंचायत रातामाटी का भी निरीक्षण किया। उन्होनें मतदान केन्द्र में कार्यक्रम का संचालन नहीं करते पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विजयशंकर सचिव रातामाटी पर कार्यवाही करने एवं पर्यवेक्षक तरूण खल्खो तथा अविहित अधिकारी सुषमा तिग्गा सहायक शिक्षक को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश  दिए।इस अवसर पर वहां उपस्थित रातामाटी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से पटवारी रूकमणी सारथी के खिलाफ मुख्यालय में उपस्थित न रहने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर ने पटवारी रातामाटी पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए .

close