काके हॉटल पर कार्रवाई…अलग अलग ब्रांड की शराब बरामद…कोनी पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसी…शातिर जुआरियों की टीम

Prakash Gupta
2 Min Read

 बिलासपुर— कोनी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थान पर फड़ जमाकर बैठे पांच जुआरियों को धर दबोचा है। साथ ही थाना प्रभारी पूजा कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने तुर्काडीह स्थित काके हॉटल में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। मौके से  आरोपी संचालक को पकड़ने के साथ ही भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की शराब को जब्त किया गया है। आरोपी का नाम छेदी लाल साहू है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 शराब परोसते हॉटल संचालक गिरफ्तार

कोनी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तुर्काडीह चौक स्थित काके हॉटल पर धावा बोला। पुलिस ने मौके पर हॉटल संचालक छेदी लाल साहू को शराब बिक्री करते पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्लस्टिक के थैले में 6 नग कंगारू बीयर 9 नग देशी मदिरा प्लेन और इतना ही यानि 6 नग मशाला देशी मदिरा बरामद किया है। कोनी पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से इसके अलावा अंग्रेजी गोवा भी जब्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2), 34(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

 पुलिस के फंदे में फसी जुआरियो की टीम

कोनी पुलिस टीम ने ग्राम लोफंदी स्थित नया तालाब के पार  पर जुआ खेलते पांच जुआरियों को धर दबोचा है। मुखबर की सूचना पर मौके पर पहुंचते ही कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे। लेकिन पुलिस ने पांच जुआरियों को फरार होने से पहले ही दबोच लिया।  थाना प्रभारी कोनी नुपुर उपाध्याय ने बताया कि जुआियों के फड़े से 52 पत्ती के अलावा करीब दस हजार रूपये भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में पुनाराम केंवट और शिव कुमार केवट लोफंदी निवासी है। पुलिस ने सरवानी रायगढ़ निवासी सोनू सागर के अलावा लक्षनपुर निवासी  कृष्ण कुमार सारथी और  नरेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है।

close