पुलिस की सटोरियों पर कार्रवाई..खाईवालों में हलचल..@ एप ने बढ़ा दिया पुलिस का तनाव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)–लखनऊ और हैदराबाद मैच पर दांव लगाते पुलिस ने खपरी स्थित ढाबा से आनलाइन सट्टा खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल समेत नगद बरामद किया है।
 
              तखतपुर पुलिस को जानकारी मिली कि खपरी स्थित रंजीत ठाबा में दो युवक आनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। जानकारी के बाद पुलिस  ढाबा पहुंचकर संचालक रंजीत कश्यप का मोबाइल चेक किया। लखनऊ सुपर जाईंस और सनराईजर हैदराबाद दोनों मैच का सट्टा मोबाईल ऐप पर सट्टा खिलाया जाना पाया गया।रंजीत कश्यप को पकडकर पुलिस ने पूछताछ किया। आरोपी ने बताया कि मनीष मिरी दोनों मिलकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर दांव लगाते हैं। रंजीत से एक मोबाईल, 32 सौ रूपए बरामद किया गया। पुलिस ने मनीष मिरी से एक मोबाईल और 5 हजार रूपए जगद जब्त किया है। दोनों पर जुआ एक्ट 4 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। 
 
सट्टा खिलाने का आमंत्रण..पुलिस कार्रवाई
 
      इन दिनों पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से सट्टा खिलाने का नया ट्रैंड विज्ञापन के माध्यम से सामने आ रहा है। इसके साथ ही पुलिस भी जुआरियों के खिलाफ सक्रिय हो गयी है। फेसबुक में सट्टा खेलने के लिए आमंत्रण पर छत्तीसगढ पुलिस सट्टा को नियंत्रित करने बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में जगह जगह छापेमारी कर रही है। फेसबुक में नेवजोरोस्केई ने आनलाइन सट्टा खिलाने को लेकर  पोस्ट डाला गया है। पोस्ट में बताया गया है कि सेवन क्रिकेट को स्टाल कर आईपीएल में चल रहे मैच पर आनलाईन सट्टा खेलें।
 
              विज्ञापन में जिक्र है कि भारत का पहला सट्टाबाजी ऐप है। कोई भी व्यक्ति तीन सौ रूपए जमाकर 12 हजार रूपए बोनस प्राप्त कर सकता है। फेसबुक और साइट  पर सट्टा खिलाने का निमंत्रण को लेकर लोगों में जमकर चर्चा के बाद छत्तीसगढ पुलिस भी एप को लेकर गंभीर हो गयी है।
 
          बताते चलें कि ऐप के माध्यम से घर घर आसानी से लाइ व मैच पर सट्टा खेला जा सकता है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस कहां तक सटोरियों को और सट्टा खिलाने वालों पर लगाम  लगाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close