बच्चों के गलत आकलन पर शिक्षकों पर कार्रवाई

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।सहायक शिक्षकों की हड़ताल के बीच बच्चों के मिड लाइन आकलन की तैयारी चल रही है। मिडलाइन आंकलन 40 अंकों का होगा। प्राप्त अंकों के आधार पर बच्चों को ग्रेड मिलेगा। प्रत्येक विद्यार्थी का सही-सही आकलन करना होगा ।गलत आकलन पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों का मिडलाइन अभियान 29 दिसंबर से शुरू होगा। आकलन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की देखरेख में किया जाएगा। आकलन की समय सारणी पूर्व में जारी की जा चुकी है। मिडलाइन आकलन 40 अंकों का होगा। प्रश्न पत्र लर्निंग आउटकम पर आधारित होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिशा निर्देश के अनुसार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन खंडवार किया जाएगा। खण्ड अ की प्राप्तांको के आधार पर विद्यार्थी के ग्रेड का निर्धारण किया जाएगा। ग्रेड की प्रविष्टि बच्चों की प्रगति पत्रक में की जाएगी और कक्षावार प्रत्येक बच्चों का सही-सही आकलन करना होगा। शिक्षक द्वारा गलत आकलन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close