खनिज का अवैध परिवहन करते गाड़ियों पर कार्रवाई..सभी दस मामलों में अपराध दर्ज…बरामद गाड़ियां थाने के हवाले
रेत उत्खनन और अवैध परिवहन करते गाड़ियां जब्त..

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम ने शहर से लगे अरपा तट स्थित रेत घाट से अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दस मामले दर्ज किए हैं। खनिज विभाग की टीम ने अलग अलग रेत घाट में कार्रवाई कर ट्रैक्टर समेत हाइवा भी बरामद किया गया है। खनिज अधिकारी डॉ.डी.के मिश्रा ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत जरूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सख्त कदम भी उठाया जाएगा।
खनिज अधिकारी डॉ.डी.के मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खनिज माफियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गाड़ियों को बरामद कर चालानी कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में शिकायत और सूचना के बाद खनिज टीम ने अलग अलग रेत घाटा पर धावा बोला। अवैध खनिज परिवहन और रेत उत्खनन पर रोकथाम करने गाड़ी मालिकों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया गया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने ग्राम सेंदरी, निरतु, कोनी, मंगला, सकरी, लोफंदी इत्यादि क्षेत्रों की सघन जाँच करते हुए अवैध खनिज परिवहन के कुल 10 प्रकरण दर्ज किए है। इसमें 9 मामले रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के हैं। जबकि एक मामला मिट्टी उत्खनन का दर्ज हुआ है। सभी वाहनों को बरामद कर मालिकों को सूचित किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।