Scholarship-छात्रवृति योजनाओं में फ्रॉड करने वाले शिक्षण संस्थाओं व विद्यार्थियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही

Shri Mi
4 Min Read
Scholarship/जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को अंबेडकर भवन स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डॉ. शर्मा ने छात्रवृति योजनाओं(Scholarship) में विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृति जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि विधार्थियो को साल भर बाद छात्रवृति जारी करने की मानसिकता को छोड़़ कर निर्धारित शैक्षणिक सत्र में ही छात्रवृति जारी करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की छात्रवृति के लिए लंबित आवेदनों का 30 जून तक निस्तारण करे और इस अवधि के बाद भी आक्षेप पूर्ति नहीं करने पर आवेदनों को निरस्त करे। इसके लिए विधार्थियों और संस्थाओं को उचित संदेश प्रेषित करवाए। उन्होंने वर्ष 2022-23 के लंबित आवेदनों को 31 जुलाई तक निस्तारित करने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये।Scholarship
उन्होंने कहा कि गत कुछ समय से छात्रवृत्ति योजना में इंटरनेट फ्रॉड की घटनाओं के सामने आई है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी संस्थान या किसी विद्यार्थी द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ लिया जाता है तो उस विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के सम्बन्ध में कहा कि सत्र 2023-24 के लिए अच्छी कोचिंग संस्थानों के सूचीबद्ध होने हेतु प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर निदेशालय अग्रेषित करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय जिलाधिकारी संस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने योजना के तहत लाभान्वित बच्चों से किसी भी संस्थान द्वारा यदि कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है तो यह कदापि स्वीकार्य नहीं होगा और ऐसा करने वाले संस्थान के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Scholarship/शासन सचिव ने बजट घोषणाओं में घोषित छात्रावासों के किराये के भवन में संचालन कराना एवं जमीन आवंटन से शेष रहे छात्रावासों हेतु जमीन आवंटन शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नवीन स्वीकृत छात्रावासों हेतु अनावर्तक सामग्री का क्रय 20 जून तक तथा मैस आधुनिकीकरण में खरीदी गई सामग्री का इंस्टालेशन कर उपयोग करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि छात्रावासों में प्रवेश हेतु पोर्टल लॉच कर दिया गया है। अतः छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नवीन छात्रावासो को 1 जुलाई से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भौतिक सत्यापन से शेष रहे लगभग 12 लाख पेंशनर्स का 30 जून तक सत्यापन करने के निर्देश दिये। डॉ. शर्मा ने कहा कि पालनहार योजना में वार्षिक भौतिक सत्यापन के लंबित प्रकरणों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लंबित प्ररकणों को शीघ्र निपटाए।

Scholarship/शासन सचिव ने ट्रांसजेण्डर उत्थान कोष के तहत उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए उनके पहचान पत्र बनाने के काम में प्रगति लाने तथा उभयलिंगी व्यक्तियों को जागरूक कर अधिक से अधिक पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम योजना की भी समीक्षा की।
डॉ शर्मा ने राज. एसएसओ-अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जा रही कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए आदतन कार्यालय में देरी से आने वाले कार्मिकों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
शासन सचिव द्वारा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की रैकिंग व ग्रेडिंग की चर्चा करते विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों की सराहना की।
वीडियो कांफ्रेस में निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री विश्राम मीना सहित विभिन्न योजना प्रभारी उपिस्थत रहे। समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close