VIDEO-दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी कार्रवाई

Shri Mi
1 Min Read

ग्वालियर-मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।डॉ. मिश्रा आज यहां पुलिस कंट्रोल-रूम में ग्वालियर-चम्बल संभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनता से कोरोना जैसी विपत्ति से निपटने के लिये प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना कर्फ्यू के सख्ती से पालन की अपील की।

श्री मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर में जरूरी दवाओं और इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे मामले पकड़े जाने पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

“मिलकर तोड़ना होगी कोरोना की चेन”

कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए पुलिस के जवान एक बार फिर कड़ी धूप में सड़कों-चौराहों पर तैनात हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरण के साथ जनभागीदारी भी जरूरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close