Entertainment

इन दिनों जादू सीख रहीं एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी, वजह बेहद खास

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने जादू की कला सीखने के लिए एक वर्कशॉप में भाग लिया है। अभिनेत्री ने खुद इस बात की जानकारी साझा की।

वह अपनी आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ एक दिल छू लेने वाली ड्रामा सीरीज है।

सीरीज में एक गृहिणी की कहानी है जिसकी जिंदगी में एक यूटर्न आता है जिससे उसके सपने जिंदा हो जाते हैं। वो फिर से उन्हें पूरा करने की कोशिश में जुट जाती है।

इस शो में जावेद जाफरी और नमित दास भी हैं। शो के बारे में बात करते हुए दिव्यांका ने कहा, “‘मैजिक ऑफ शिरी’ पूरी तरह से जादू के बारे में है जो मुझे भोपाल में बिताए मेरे बचपन और मशहूर शो ‘जादूगर आनंद’ की याद दिलाता है जिसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था। अपनी भूमिका की तैयारी के लिए, मैंने एक जादू की कार्यशाला ज्वाइन की और कड़ी मेहनत की।

उन्होंने आगे बताया कि मैंने शो के लिए एक डांस वर्कशॉप भी ज्वाइन की, क्योंकि जादूगर अक्सर अपने प्रदर्शन में डांस और एक्टिंग को शामिल करते हैं। इस शो में काम करना वाकई एक शानदार अनुभव था।

हाल ही में शो के निर्माताओं ने ट्रेलर जारी किया था। निर्माताओं ने कहा था कि शहर की नई जादूगर शिरी से मिलें। जादूगर के किरदार में दिव्यांका काफी आकर्षक लग रही हैं। ट्रेलर में शिरी (दिव्यांका का किरदार) जादू की दुनिया में अपना स्थान पाने के लिए संघर्ष करती है। बचपन के सपने को पूरा करने के लिए वह आखिरकार अपना घर छोड़ देती है।

जियो स्टूडियोज की इस सीरीज को ज्योति देशपांडे और तनवीर बुकवाला (डिंग इन्फिनिटी) ने प्रोड्यूस किया है। ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ 14 नवंबर से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होगी।आईएएनएस

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close