Adani Group ने अब इस पावर कंपनी को खरीदा, 1913 करोड रुपए में पूरी हुई डील

Shri Mi
3 Min Read

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली अपनी एक ट्रांसमिशन लाइन एस्सार पावर के साथ करार किया है। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd) ने एस्सार पावर लिमिटेड (Essar Power) के दो पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में से एक को 1,913 करोड़ रुपये में खरीदने की डील की है। एस्‍सार पावर लिमिटेड बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए एक ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेच रही है। यह एक परिचालन 400 केवी अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन लाइन है जो महान (मध्य प्रदेश) को सीपत (छत्तीसगढ़) से जोड़ेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनिल सरदाना ने कहा कि एस्सार की संपत्ति का अधिग्रहण मध्य भारत में एटीएल की उपस्थिति को मजबूत करेगा। इस अधिग्रहण के साथ, एटीएल समय से पहले अपने 20,000 सीकेटी किलोमीटर लक्ष्य को पूरा कर लेगा। उन्‍होंने कहा कि ग्रिड स्थिरता के मामले में अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड सबसे आगे बना हुआ है। गौरतलब है कि यह परियोजना केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) द्वारा विनियमित रिटर्न ढांचे के तहत संचालित होती है और इसे 22 सितंबर 2018 को चालू किया गया था।

वहीं एटीएल ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ, एटीएल का संचयी नेटवर्क 19,468 सीकेटी किलोमीटर तक पहुंच जाएगा। परिचालन और 4,516 सीकेटी किलोमीटर प्रोसेस में है। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से वितरण कंपनी होने की स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

एस्सार पावर का प्‍लान
एस्सार पावर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने अपने दो पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में से एक को 1,913 करोड़ रुपये में बेचने के लिए अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है। कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान एस्सार पावर ने अपना कर्ज को 30,000 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर से घटाकर 6,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

2,070 मेगावॉट की बिजली उत्‍पादन क्षमता
एस्सार पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुश एस के अनुसार, इस लेनदेन के साथ कंपनी अपने बही-खतों में कर्ज घटाने और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश करने के उद्देश्य डील की है। एस्सार पावर की वर्तमान में भारत और कनाडा के चार विद्युत प्लांट में 2,070 मेगावॉट की बिजली उत्पादन क्षमता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close