आधारशिला कप क्रिकेटः ड्रीमलैंड की टीम जीत के साथ फाइनल में

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर में खेले जा रहे आधारशिला कप में आज का पहला मुकाबला सेंट जॉन अकादमी विरुद्ध स्कूल ऑफ क्रिकेट के मध्य खेला गया । जिसमे टॉस जीतकर सेंट जॉन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों में सेंट जॉन की टीम ने 127 रन बनाए। जिसमे सबसे ज्यादा रन जीतेश ने बनाये । लक्ष्य़ क़ा पीछा करने उतरी क्रिकेट स्कूल की पूरी टीम 59 रन में आलआउट हो गई। जिसमे अली इराकी ने शानदार 3 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया । आज का दूसरा मुकाबला सेमीफाइनल ड्रीमलैंड विरुद्ध अमरकंटक हेल्थ सेंटर में मध्य खेला गया । जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ड्रीमलैंड की टीम ने शानदार 167 रन बनाए । जिसमें लोव्यम राजपूत ने 45 एवम शुशांत शुक्ला ने 38 रनो की पारी खेली लक्छ का पीछा करने उतरी । अमरकंटक हेल्थ की टीम ने मात्र 132 रन बनाए । जिसमे लोव्यम ने शानदार 3 विकेट झटकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किय़ा । इस तरह से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । इस मैच के प्रमुख अंपायर में ऋषभ सोनी एवम ओम प्रकास ने भूमिका अदा की । इस टूर्नामेंट के सलिर्ट हेड उत्तम साहू ने यह जानकारी दी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close