जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा हेतु 107.71 करोड़ रूपए के अतिक्ति बजट प्रावधान को मंजूरी दी है।
राज्य सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत पूर्व में कुल राज्यांश राशि 152.96 करोड़ में से 45.24 करोड़ रूपए एसएनए खाते में स्थानांतरित किए जा चुके हैं।
Join WhatsApp Group Join Now
अब शेष राशि 107.71 करोड़ रूपए के लिए अतिरिक्त वित्तीय मंजूरी दी गई है। श्री गहलोत ने उक्त राशि को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के योजनार्न्तगत खोले गए एसएनए खाते में हस्तांतरण करने की भी स्वीकृति प्रदान की है।