Admission-जशपुर में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी पूरी,कलेक्टर ने की समीक्षा,प्रवेश के लिए मापदंड तय करेगी कमेटी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे आज कलेक्टर सभा कक्ष में जिले के आई.टी.आई. प्राचार्य और चयनित विकासख्ंाड के प्राचार्य के साथ शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी.एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी एस.के.वाहने, राजीवगांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैंकरा, संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, सहायक जिला परियोजना अधिकारी बी.पी.जाटवर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर कावरे ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता,पुस्तकालय, लैब, कम्प्यूटर, खेल मैदान आदि के संबंध मंे भी जानकारी ली.सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलाशिक्षा अधिकारी ने बताया कि अंगे्रजी माध्यम स्कूल के लिए भवन का चिन्हांकन कर लिया गया है। पहली से बारहवीं तक के स्कूलो में प्रवेश दिया जाना है। कक्षा संचालित करने के लिए 17 कमरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अंगे्रजी माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी चयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने स्कूलांे में प्रवेश देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। कमेटी प्रवेश प्रक्रिया मापदण्ड का निर्धारण करेगी। इसी के आधार पर ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

कलेक्टर ने स्कूलों मे संसाधन की आवश्यकता के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आई.टी.आई. प्राचार्याें की समीक्षा बैठक लेते हुए जिले में संचालित आई.टी.आई केन्द्र में टेªड के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्यों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए केन्द्र में कम्प्यूटर, बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए मेहमान शिक्षक की भी आवश्यकता पड़ेगी। कलेक्टर ने तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्राचार्याें से टेªडों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्याें ने बताया कि जिले के आई.टी.आई. केन्द्रों में कोपा, इलेक्ट्रीशियन, फीटर आदि टेªड संचालित किए जा रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close