अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को दिया पत्र.. बताया..कोरोना के दूसरे लहर से कोई अछूता नहीं..वकीलों ने की वर्चुअल सुनवाई की मांग

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- गुरूवार को उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओ ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र सौपकर कोरोना विस्फोट के मद्देनजर वर्चुअल सुनवाई की मांग की है। पत्र सौंपने के दौरान वकीलों ने प्रदेश और शहर में कोरोना विस्फोट के हालात से मुख्य न्यायाधीश को परिचय कराया। वकीलों ने बताया कि इस हालात से जन सामान्य की तरह वकील भी अछूते नही हैं। 
 
                  हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सामुहिक रूप से मुख्य न्यायाधीश आरसी मेमन को पत्र देकर कोरोना महामारी के हालात से परिचय कराया । वकीलों ने बताया कि देश प्रदेश की तरह बिलासपुर में भी कोरोना की विस्फोटक स्थिति से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के दूसरे लहर में हाईकोर्ट का स्टाफ भी अछूता नहीं है। जाहिर सी बात है कि वकील भी इस हालात से अलग नहीं है।
       
                  वकीलों ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निवेदन है कि सर्व हित मे न्यायालय की सुनवाी पूरी तरह वर्चुअल किया जाए।
 
                     वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशनअध्यक्ष संदीप दुबे की अगुवाई में दिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश केशरवानी, हेमन्त केशरवानी,अवध त्रिपाठी, अजीत सिंह,उत्तम पांडेय,अरविंद सिन्हा समेत अन्य वकील भी मौजूद थे।
close