Kanker के छात्रों ने JEE के बाद अब राष्ट्रीय प्रतिभा खोज Scholarship की परीक्षा में भी लहराया परचम,126 बच्चों का चयन

Kanker- कलेक्टर डॉ. Priyanka Shukla के मार्गदर्शन में Kanker जिले में हमर लक्ष्य अभियान चलाया गया, जिसका अच्छा परिणाम सामने आया है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के तहत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य Scholarship परीक्षा एनएमएमएसई में जिले (Kanker) के इतिहास में अब तक सर्वाधिक 126 बच्चे चयनित हुए हैं। चारामा विकासखंड के 100 विद्यार्थी, नरहरपुर से 12 व अन्य विकासखंड से 14 विद्यार्थियों का चयन होने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला) (Priyanka Shuklaद्वारा चारामा विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे एवं केशव साहू की प्रशंसा की गई। चारामा विकासखण्ड के विद्यार्थियों की सफलता को देखते हुए उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को परीक्षा उपयोगी पाठ्यक्रम कर अध्ययन कराने के निर्देश दिये, ताकि बच्चे परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सके।
Kanker कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ल द्वारा JEE के तहत प्रथम चरण में 71 बच्चों का गत वर्ष के कट ऑफ मार्क्स आधार पर चयन संभावित होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा जेईई द्वितीय सेशन एवं एनडीए में फॉर्म भराये गये विद्यार्थियों के परीक्षा में उपस्थिति व परीक्षा की तैयारी हेतु बनाये गये कार्ययोजना की समीक्षा की गई। नीट परीक्षा में अधिक से अधिक आदिवासी विद्यार्थियों को शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी के लिए वर्चुअल कक्षाओं का संचालन, नोडल शिक्षक की नियुक्ति तथा बोर्ड परीक्षा उपरांत वर्चुअल कक्षाएं प्रारंभ करने तथा आईसीटी योजना के तहत कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।