Ranveer Singh के बाद अब इस एक्ट्रेस के लिए मुसीबत बना Topless Photo Shoot

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बीते काफी दिनों से अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं. इस फोटोशूट को लेकर उन्हें तारीफें तो मिलीं लेकिन इसके साथ ही मुंबई सहित कई अन्य जगहों पर शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. हालांकि, कई लोगों को रणवीर का ये फोटोशूट इंस्पायरिंग भी लगा है लेकिन एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erika Packard) को रणवीर से इंस्पिरेशन लेना भारी पड़ गाया है. एरिका पैकर्ड ने अपने लेटेस्ट टॉपलेस (Erika Packard Topless Photo Shoot) के जरिए सनसनी मचा दी है लेकिन उन पर एक बड़ी मुसीबस भी टूट पड़ी है.
दरअसल, हाल ही में एरिका पैकर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. इस फोटोशूट में वो टॉपलेस नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देखकर कई लोग हैरान हैं तो कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है लेकिन कई लोग उनके बुरी तरह नाराज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री एरिका ने रणवीर सिंह को लेकर अपना समर्थन जाहिर करने के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यहां रणवीर को कंपनी दे रही हूं लेकिन आप मेरे बम्स नहीं देख सकते’. एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर कई लोग इस कदर नाराज हो गए कि उनके खिलाफ एफआईआर की मांग शुरू कर दी है. बता दें कि एरिका हाल ही में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं.