UP News-चोरी करने के बाद लिखते थे ‘सॉरी’, Police ने पकड़ा तो लोग बताने लगे ‘ईमानदार और संस्कारी’

Shri Mi
3 Min Read

UP News: उत्तर प्रदेश में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो सुरंग बनाकर दुकान में घुसकर चोरी करता था। यह गैंग ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाता था। ख़ास बात यह है कि जब यह गैंग चोरी को अंजाम देता था तो एक नोट छोड़कर जाता था जिसपर सॉरी लिखा होता था। इस गैंग ने मेरठ की एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया तो Police ने इस गैंग के खिलाफ जाल बिछाया और धर दबोचा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चोरी करने के बाद छोड़ा था संदेश!

यह गैंग जिस दुकान में चोरी करता था, वहां चोरी करने के बाद एक कागज़ छोड़ कर जाता था, जिस पर “सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करना…हमें माफ कर देना” जैसे सन्देश लिखा होता था। इस गैंग ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ़ कर लिया था, दूसरी को निशाना बनाने की फिराक में थे लेकिन चोरी के बाद पुलिस पर इन्हें गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया था। आख़िरकार पुलिस ने इस गैंग को पकड़ लिया और इस बात का भी खुलासा हो गया कि आखिर यह गैंग चोरी के बाद “सॉरी” का नोट क्यों छोड़ता था।

बताया क्यों बोलते थे सॉरी!

Police ने बताया कि गिरोह में शामिल एक चोर को यह लगता था कि जिसके यहां वह चोरी करने जा रहा है, चोरी हो जाने के बाद उसे अच्छा नहीं लगेगा। इसी लिए वह एक सन्देश लिखा था कि मजबूरी में चोरी कर रहा हूँ, सॉरी! गिरोह ने यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स की मदद से सुरंग बनाने का तरीका सीखा था। इसके बाद उन्होंने इसका ट्रायल भी किया था। इसके बाद इस गिरोह ने एक ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ़ किया था। बताया गया कि कर्जा चुकाने के लिए यह गिरोह चोरी करने लगा था।

सोशल मीडिया पर ‘सॉरी’ पर आ रहे रिएक्शन

ममता नाम की यूजर ने लिखा कि ईमानदार और संस्कारी चोर। एक यूजर ने लिखा कि पकड़ लिया अच्छी बात है लेकिन स्कीम को ऐसे मीडिया में बताने की क्या जरूरत है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि गजब। हमारे यहां के लिए कितने क्रिएटिव हैं। समीक्षा नाम की यूजर ने लिखा कि पहले मजबूरी रही होगी और बाद में आदत बन गई होगी।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की शिक्षा यूट्यूब पर मिलती है क्या?अविनाश नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छे घर के और संस्कारी चोरी थे ये। एक यूजर ने लिखा कि वाह! हमारे यहां क्या तेजस्वी लोग हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन चोरों को अंडर ग्राउंड सड़क बनाने के काम के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग क्या चोर बनेंगे, जो सॉरी बोलते हैं और पकड़े जाते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close