वीडियो अपडेटःतहसीलदार सस्पेन्ड पर राजस्व मंत्री ने क्या कहा..और सरकारी जमीन घोटाला में किसका किसका नाम लिया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—आज बिलासपुर में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पेड्री डीह गांव में सरकारी जमीन को बेचे जाने के आरोप में बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है। पत्रकारों को जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार ने अधिकार बाहर जाकर जमीन का नामांतरण किया है। मामले में जांच होगी। इसके अलावा जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         राजस्व मंत्री ने आज बिलासपुर में पत्रकारों के बीच खुलासा किया कि ग्राम पेन्ड्री डीह तहसील बिल्हा और एसडीएम से जानकारी मीलि कि तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय ने सरकारी जमीन को कई लोगों के नाम नामान्तरण किया है। निजी स्तर पर खुद उन्होने पता लगाया कि तहसीलदार राय ने पेन्ड्रीडीह ग्राम पंचायत की करीब 26 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अविनाश इन्टरप्राइजेज, अब्दुल हलीम खान,शिव शरण सिंह ठाकुर, गौरव चन्दानी, हितेश माखिजा, अब्दुल कलीम हक,  के नाम से नामान्तरण किया है। 

                    प्रथम दृष्टया हमने पाया कि बिल्हा तहसीलदार ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सरकारी जमीन को दूसरे के नाम चढ़ाया है। इसलिए तत्काल प्रभाव से तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय को सस्पेन्ड करता हूं।

                पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि एक दिन पहले ही रात्रि को समाचार पत्र और अन्य माध्यमों से जानकारी मिली कि तहसीलदार ने नियम खिलाफ काम किया है। शाम को ही मैने राजस्व के अधिकारियों से मामले को लेकर बातचीत की। आज बिलासपुर पहुंचकर तहसीलदार और एसडीएम को तलब किया। चर्चा के दौरान एसडीएम बिल्हा ने भी बताया कि तहसीलदार ने अधिकार से बाहर जाकर तहसीलदार ने कार्रवाई की है। 

                   राजस्व मंत्री ने कहा कि 19 एकड़ जमीन दूुसरे के नाम पर चढ़ाया गया है। क्या तहसीलदार को  ऐसा करने के लिए पीछे से कोई ताकत काम कर रही है। जो भी हो.. हमे नही मालूम..हमने कलेक्टर को जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर जांच करवाने के रिपोर्ट पेश करेंगे।

close